ganga motor committee ganga motor committee ganga motor committee ganga motor committee ganga motor committee ganga motor committee

धर्माथ सेवा

हमारी 110 वर्ष पुरानी ट्रस्ट सभी वर्गों के लिए निःस्वार्थ सेवा प्रदान करती है।

ganga motor committee

Founder of Ganga Motor Committee

Late Shri Ram Ji Lal लोहे वाले, सदर मेरठ

श्री गंगा मोटर कमेटी,सदर मेरठ का इतिहास

सन् 1908 में स्व श्री राम जी लाल जो श्री गंगा मोटर कमेटी के स्थापक रहे है उनके घर में विवाह समारोह हो रहा था। वह मेरठ शहर मे एक अकेले ऐसे व्यापारी थे जिनकी दुकान पर अंतिम संस्कार से सम्बन्धित सामान उपलब्ध थे । जिस दिन उन के घर में विवाह समारोह था उसी दिन उन्ही के क्षेत्र में किसी व्यक्ति विषेश का स्वर्गवास हो गया और उसके परिवार से कोई व्यक्ति श्री राम जी लाल के यहॉ विवाह समारोह मे अंतिम संस्कार हेतु सामग्री लेने पहुच गया। घर में विवाह मोहत्सव होने के कारण श्री राम जी लाल सोच में पड गये की मै पहले अपने घर का विवाह देखु या इस व्यक्ति के सम्बन्धित के मृत्यु सम्बन्धित सामान व्यव्स्था करू उस दिन वहॉ से एक नई सोच ने जन्म लिया कि क्यों न इस कार्य के लिए धर्माथ सेवा शुरू की जाये जिससे किसी को भी किसी भी समय अंतिम संस्कार हेतू सामान उपलब्ध हो और उसे दर-दर की ठोकरे न खानी पडे।

इस सोच के साथ सन् 1908 में स्व श्री राम जी लाल लोहे वाले ने एक धर्माथ सेवा की स्थापना की जिसका नाम श्री गंगा मोटर कमेटी रखा गया जहॉ पर सभी धर्मो के, सभी जातियों के लिए अंतिम संस्कार हेतु सारी सुविधाए निःस्वार्थ उपलब्ध करायी जाती है।

Read More

मुख्य सुविधाएं

हमारे द्धारा दी जाने वाली सुविधाएं

•  अंतिम यात्रा वाहन (6 सीटर से 42 सीटर तक की बस सुविधा )
• अंतिम संस्कार सम्बन्धीत सामान स्त्री एवं पुरूष के अलग-अलग उपलब्ध होते है।
• सभी धर्म एवं जातियों के लिए सामान उपलब्ध है।
• दाह संस्कार के लिए 40 प्लेटफॉम सूरज कुण्ड में उपलब्ध है।
• दाह संस्कार का प्रमाण पत्र यही से मिलता है जो सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त है।
• कर्म काण्ड सम्बन्धी सभी सामग्री व व्यवस्था उपलब्ध है।
• सुविधाएं प्राप्त करने का समय
गर्मियों का समय प्रातः 8ः00 बजे से सांय 7ः00 बजे तक
सर्दियों का समय प्रातः 8ः30 बजे से सांय 6ः30 बजे तक
• सूरज कुण्ड में दाह संस्कार का समय प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक
ganga motor committee

उच्च शब्द ज्ञान कोष

मृत्यु कुछ की इच्छा है बहुतो का आराम है, और सब का अन्त है।

किसके लिए क्या है

जीतने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. प्रेम
पीने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. क्रोध
खाने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. गम
देने के लिए कोई चीज है तो................................................................दान
दिखाने के लिए कोई चीज है तो............................................................. दया
लेने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. ज्ञान
कहने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. सत्य
रखने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. इज्जत
फेकने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. ईर्ष्या
छोडने के लिए कोई चीज है तो.............................................................. मोह

किसकी ऑंखो मे क्या है

मॉ की ऑखो में...................................................................... ममता
पिता की की ऑखो में...................................................................... कर्त्तव्य
बहन की ऑखो में....................................................................... स्नेह
भाई की ऑखो में....................................................................... प्यार
गुरू की ऑखो में....................................................................... ज्ञान
सज्जन की ऑखो में...................................................................... नम्रता
अमीर की ऑखो में...................................................................... घमण्ड
गरीब की ऑखो में...................................................................... आशा
मित्र की ऑखो में...................................................................... सहयोग
दुशम की ऑखो में...................................................................... प्रतिशोध


आधुनिक शब्द कोष

मुर्गा ................................... गॉॅव की आलर्म घड़ी
चाय...................................... कलयुग का अमृत
नाग .................................... शंकर भगवान का नैकलेस
झगड़ा ................................ वकील का कमाउ बेटा
जहाज ............................... मनुष्य का पालतु पक्षी
जेल ..................................... बिना किराये का मकान
मृत्य ...................................... बिना बुलाया मेहमान

उपयोगी तत्व ज्ञान

गुण न हो तो रूप व्यर्थ है
विनम्रता न हो तो विद्या वयर्थ है
उपयोग न हो तो धन व्यर्थ है
साहस न हो तो हथियार व्यर्थ है
भुख न हो तो भोजन व्यर्थ है
होश न हो तो जोश व्यर्थ है
परोपकार न करने वाले का तो जीवन ही व्यर्थ है

Welcome to Shri Ganga Motor Committee, Ganga Motor Committee Meerut, Daha saskar meerut, Antim Sanskar Seva Meerut, ANTIM YATRA Funeral Services Meerut, Funeral Services Meerut, Antim Sanskar Meerut, Antim Sanskar Services Meerut, Kriya karam seva Meerut, Karm Kand seva Meerut, Antim yatra vahan service Meerut, Antim yatra Meerut

ganga motor committee footer logo
Bhainsali ground, Sadar Meerut Cantt 250001 (U.P) INDIA.
0121- 2510244, +91- 9219959799, 8449710118
gangamotorcommittee@gmail.com
www.antimsanskarsevameerut.com
( Regd. No. 694 Under U.P. Societies Regn. Act )